डेंगू की रोकथाम के लिए हमें स्वयं जागरूक होना पड़ेगा: दीप्ति पांडे

0
18
  •  भाजपा नेत्री एवं पार्षद दीप्ति पाण्डेय ने की नागरिकों से सजग रहने की अपील 
    जगदलपुर शहर व आसपास के इलाकों में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। विगत एक सप्ताह से स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम अमला द्वारा शहर के अलग- अलग वार्डो में डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को डेंगू के लक्षण व बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।
    भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री व सुभाष वार्ड की पार्षद दीप्ति पांडे ने शहर वासियों से अपील की है कि अपने घर व आसपास के वातावरण को हम स्वच्छ रखें। संदेहास्पद मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण तत्काल करवाएं। जहां पर गंदगी हो साथ ही डेंगू लार्वा जहां पनप रहा हो, उस स्थान की सफाई तत्काल करवाई जाए। यहीं नही बुखार के मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण तुरंत करवाएं। दीप्ति पांडे ने एक बयान में कहा है कि डेंगू की रोकथाम और उससे बचाव के लिए हमे स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। जन जागरूकता से ही डेंगू के प्रकरणों में लगातार कमी आ रही है। अपने घरों में पानी को जमा होने न दें। नियमित साफ सफाई करें। अपने आप को जितना हो सके सुरक्षित रखें। मच्छरदानी का उपयोग करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित की गई टीम द्वारा लगातार सर्वे किया जा रहा है। एएनएम, मितानिन बहनें, महिला आरोग्य समिति की सदस्याएं इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। श्रीमती पांडे ने कहा कि बुखार या डेंगू के लक्षण आने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं। सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू की जांच व उपचार सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।