बालोद–ग्राम बोरिदकला में कोविड -19 जाँच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे 70 लोगो ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमे 70लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आया है अर्थात किसी का रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आया है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गांव -गांव में शिविर लगा कर जाँच किया जा रहा है । प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र पुरूर से ग्रामीण स्वाथ्य संयोजक श्रीमती अहिल्या देवांगन ,नीलकमल सिन्हा ,गजेंद्र मेश्राम ,लैब तकनीशियन भुआर्य सेक्टर परिवेक्षक के. नागवंशी व
ग्राम के सरपंच ,पंच व मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे । शिविर का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी जी .आर .रावटे व बी. ई .टी. ओ. के .आर. उर्वसा के नेतृत्व में किया गया ।