दल्लीराजहरा में रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने कपड़ा व्यवसायी पर लगाया बदसलूकी एवं बत्तमीजी करने का आरोप लगाया है | रेलवे कर्मचारी की पत्नी के कपड़ा वापस करने के नाम पर विवाद बढ़ा और दोनों पक्ष एक दुसरे पर आरोप लगाने के साथ ही थाने जाकर एफआईआर करवाई गई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी रोहित कटारे की पत्नी (प्रिया कटारे) 01 नवम्बर 2020 को दीपावली के लिए कपड़ा खरीदने दल्लीराजहरा शहर के कपड़ा व्यवसायी अभिनन्दन क्लॉथ स्टोर्स गई और कपड़े ख़रीदे लेकिन दुसरे दिन नाप में अंतर आने के कारण दुसरे दिन वह कपड़े वापस करने के नाम पर उसी दुकान में गई जहाँ पर कपड़ा व्यवसायी सौरभ लुनिया द्वारा यह कहा गया कि बिका हुआ माल वापस नहीं होगा और इसी बात पर ग्राहकों के सामने बत्तमीजी की गई और गालियाँ दी गई और इस प्रकार अपमानित होकर रोने लगी | फिर रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने घर आकर दुकानदार द्वारा किये गए बत्तमीजी एवं बदसलूकी के बारे में
अपने पति को बताई उसके बाद उसका पति पुनः उस दुकान में गया जहाँ उसने विडियो रिकॉर्डिंग किया और सौरभ लुनिया से कहा कि उसने मेरी पत्नी को प्रताड़ित किया और इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दुसरे के खिलाफ पुलिस थाने जाकर एफआईआर करवाई गई | देखें पूरी विडियो रिकॉर्डिंग |
जब पीड़ित महिला से उक्त तथ्य पर जानकारी मिली कि जब उसके पति अपनी पत्नी के साथ हुए बदसलूकी को लेकर अभिनन्दन क्लॉथ में गए तो वहां दुकान मालिक सौरभ लुनिया और उनके नौकरों द्वारा रोहित कटारे को कमरे में बंद करके मारा पिटा गया और उसके बाद अन्य व्यापारियों द्वारा बीच सड़क में भी मारा पिटा गया और साथ में जान से मारने की धमकी दी गई और महिला ने यह भी बताया कि वह अनुसूचित जनजाति से है अनुसूचित जनजाति थाने में भी इस प्रकार किये गए अनुचित व्यवहार और पति के साथ मारपीट को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है |
देखें विडियो किस प्रकार रेल्वे कर्मचारी के साथ बीच सड़क में मारपीट की गई