सेवा, व्यक्तित्व विकास एवं देश के प्रति प्रतिबद्धता का माध्यम है स्काउटिंग: संजय पाण्डेय मुख्य आयुक्त

0
34
  • स्काउट्स एवं गाइङ्स जिला संघ की हुई बैठक
    जगदलपुर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार शासकीय बहु उद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदपुर में जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड संजय पांडे प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट बीआर बघेल की अध्यक्षता तथा बीएस रामकुमार प्राचार्य के विशेष आतिथ्य एवं लक्ष्मण झा नेशनल युवा सोसाइटी कॉरपोरेशन संभागीय कोआर्डिनेटर, सुधा परमार गाइड कमिश्नर की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।


स्काउटिंग परंपरा अनुसार स्कार्फ तथा स्काउट क्लेप के द्वारा जिला मुख्य आयुक्त का स्वागत किया गया। उद्बोधन सत्र में संजय पांडे जिला मुख्य आयुक्त ने समस्त उपस्थित स्काउटर गाईडर को आगामी बैठक में यूनिफॉर्म मे उपस्थित होने को कहा तथा संस्था में नियमित रूप से स्काउट गाइड गतिविधि का संचालन करने तथा नियमानुसार छात्रों का पंजीयन एवं अंशदान की राशि को जमा करने को कहा। मनोज महापात्र जिला सचिव जी ने जिले में स्काउटिंग की गतिविधियों की जानकारी दी। दसरुराम यादव डीओसी ने शत प्रतिशत अंशदान पंजीयन, तृतीय सोपान, स्काउटर गाइडर प्रशिक्षण जैसे विषयों को जिला आयुक्त स्काउट गाइड और जिला मुख्य आयुक्त के समक्ष रखा। जिस पर बात करते हुए बीआर बघेल जिला आयुक्त स्काउट द्वारा जिले में शत प्रतिशत पंजीयन हेतु पत्र जारी करने की बात कही गई। जिले के स्काउटर गाइडर द्वारा कुछ समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया गया।


मुख्य आयुक्त संजय पाण्डे ने सकारात्मक पहल करने बात कही। सभी विद्यालयों से स्काउटर गाइडर नहीं आने पर नाराजगी भी व्यक्त की।साथ ही जिला एवं विकासखंडो में सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति करने की बात कही। संजय पाण्डेय ने सभी के प्रयास से बस्तर जिले को स्काउट के क्षेत्र में ऊंचाई पर ले जाने की बात कही। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने उद्बोधन में कहा कि जिले के सभी संस्था में स्काउट गाइड गतिविधि का नियमित संचालन एवं नियमानुसार छात्र-छात्राओं का पंजीयन कराएं। स्काउट गाइड की वार्षिक कार्य योजना, सत्र 2024- 25 की अंशदान पंजीयन राशि शत प्रतिशत जमा करने, सभी विद्यालयों के शिक्षकों को बेसिक स्काउट गाइड प्रशिक्षण दिलाने एवं जिला स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर के आयोजन पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त हर विद्यालय में सप्ताह में एक दिन स्काउट गाइड गतिविधि के पाठ्यक्रम का अध्यापन सुनिश्चित करने की बात भी  बघेल ने कही। बैठक में 42 विद्यालयों के स्काउट गाइड एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


इस कार्यक्रम में संस्था के दशरू राम यादव जिला संगठन आयुक्त स्काउट, मीरा हिरवानी जिला संगठन आयुक्त गाइड, जेपी पाठक जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, रेखा जायसवाल जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, निलेश देवागंन सहसचिव, मनोज महापात्र जिला सचिव स्काउट, हरेंद्र राजपूत स्काउटर, गिरधर रावटे स्काउटर तथा जिले के स्काउट गाइड प्रभारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निलेश देवांगन ने किया।यह जानकारी दशरू राम यादव जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने दी।