जगदलपुर नगर के पुराने बस स्टेंड में सीजी मार्ट के सामने स्थित आस्था के प्रतीक बरगद के पेड़ को सुखाकर मार डालने की कोशिश निगम द्वारा की जा रही है। कभी बिजली तार को बचाने पेड़ की शाखाओं एवं टहनियों छंटाई करके, तो कभी नाली को बचाने के नाम पर सैकड़ों साल पुराने इस पेड़ को सुखाने का प्रयास किया जा रहा है। निगम के कर्मी इतनी लापरवाही से कटाई करते हैं कि पेड़ का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। पेड़ की शाखाओं और टहनियों को काटने के बाद नगर निगम के कर्मी लकड़ी, डंठल सब वहीं छोड़ देते है, जिससे गंदगी फैल गई है। देवतुल्य इस पेड़ की यह दुर्दशा अब शहर के लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रही है।