- सभी रोगों के डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए : झा
जगदलपुर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का एक दिवसीय प्रवास जगदलपुर में 14 मार्च को हुआ। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता एवं प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख
डिमरापाल को जल्द से जल्द शुरू कराने एवं स्व. बलिराम कश्यप चिकित्सा महाविद्यालय में डॉक्टरों की नियुक्ति, संविदा डॉक्टरों की वेतन की वृद्धि एवं बस्तर में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने की मांग की। जिससे कि बस्तर की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। मंत्री जायसवाल ने आश्वासन दिया कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ हो जाएगा। उन्होंने बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का भरोसा दिया ज्ञापन सौंपते समय पंकज आचार्य बस्तर संभाग प्रभारी, प्रभात चौहान, सुरेश, रोशन, योगेश मिश्रा एवं अन्य उपस्थित थे।