महिला जज ने खुद लिखा अपनी मौत का फरमान, की आत्महत्या

0
999

मुंगेली – गोवर्धन पूजा के दिन अर्थात दीपावली के दूसरे दिन मुंगेली की जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खुद लिखा अपनी मौत का फरमान और अपने ही घर के पंखे में फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जज यहां अपने सरकारी आवास में अकेले रहती थी मार्टिन के पति की मौत करीब साल-डेढ़ साल पूर्व हो गई थी। उनका बेटा रायपुर के एक निजी कंपनी में कार्यरत है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली की जिला एवं सत्र न्यायाधीश  55 वर्षीय महिला कांता मार्टिन का शव उनके बैडरूम पर झूलता हुआ मिला। इस प्रकार का हादसा यह दूसरा हादसा है इसी बंगले में 10 साल पहले भी एक महिला जज ने आत्महत्या करके अपनी ही जान ले ली थी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-12.png

मुंगेली पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह जब देर तक बंगले के दरवाजे नहीं खुला तब CJM के द्वारा पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने संदेहजनक परिस्थितियों के मद्देनजर बंगले में दस्तक दी । बाद में मुंगेली एसपी भी आ गए। उन्होंने खिड़की से जब महिला जज का बेडरूम

This image has an empty alt attribute; its file name is image-10.png

देखा तो उनकी आंखें फटी रह गई। उन्होंने अपनी ही साड़ी को अपने लिए फांसी का फंदा बनाया था । पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँच मामले की जांच की जा रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is shankar-1024x682.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-2-831x1024.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png
This image has an empty alt attribute; its file name is rakesh-1024x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is sumit-1024x1024.jpg