मुंगेली – गोवर्धन पूजा के दिन अर्थात दीपावली के दूसरे दिन मुंगेली की जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खुद लिखा अपनी मौत का फरमान और अपने ही घर के पंखे में फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जज यहां अपने सरकारी आवास में अकेले रहती थी मार्टिन के पति की मौत करीब साल-डेढ़ साल पूर्व हो गई थी। उनका बेटा रायपुर के एक निजी कंपनी में कार्यरत है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली की जिला एवं सत्र न्यायाधीश 55 वर्षीय महिला कांता मार्टिन का शव उनके बैडरूम पर झूलता हुआ मिला। इस प्रकार का हादसा यह दूसरा हादसा है इसी बंगले में 10 साल पहले भी एक महिला जज ने आत्महत्या करके अपनी ही जान ले ली थी।
मुंगेली पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह जब देर तक बंगले के दरवाजे नहीं खुला तब CJM के द्वारा पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने संदेहजनक परिस्थितियों के मद्देनजर बंगले में दस्तक दी । बाद में मुंगेली एसपी भी आ गए। उन्होंने खिड़की से जब महिला जज का बेडरूम
देखा तो उनकी आंखें फटी रह गई। उन्होंने अपनी ही साड़ी को अपने लिए फांसी का फंदा बनाया था । पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँच मामले की जांच की जा रही है।