धनोरा सोसाइटी में विधायक जी की उपस्थिति में हुआ धान खरीदी का शुभारंभ

0
964

बालोद–आज खरीदी के प्रथम दिवस पर धनोरा सोसायटी में संजारी-बालोद की लोकप्रिय विधायक संगीता सिन्हा जी की प्रमुख उपस्थिति में धान खरीदी कार्य का शुभारंभ हुआ

धान खरीदी शुभारंभ के इस अवसर पर विधायक जी के साथ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नौशाद कुरैशी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू, जनपद पंचायत सभापति ममता मनहरण साहू, समिति के उपाध्यक्ष नरेश साहू सहित समिति के संचालकगण, संबंधित ग्राम के सरपंच गण, सम्मानित कृषकजन व सेवा सहकारी समिति धनोरा के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।