पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों का जल्द होगा भुगतान, सॉफ्टवेयर हुआ अपडेट

0
88
  •  नई दुनिया की खबर का हुआ बड़ा असर, तुरंत हरकत में आए ईएनसी
  • लेप्स होने से बच जाएंगे केंद्र से मिले अरबों रुपये 

अर्जुन झा-

जगदलपुर नई दुनिया में प्रकाशित खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर छपते ही सॉफ्टवेयर की खराबी दूर कर ली गई है और बस्तर संभाग में कार्यरत लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों के बकाया 200 करोड़ रुपए के भुगतान की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इसी के साथ केंद्र सरकार से प्राप्त अरबों रुपए लेप्स होने से बच जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय योजना रूरल रोड प्रोजेक्ट-2 के तहत लोक निर्माण विभाग छग शासन द्वारा बस्तर संभाग में ठेकेदारों के माध्यम से सड़क, पुल पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। इन ठेकेदारों के 200 करोड़ रुपयों का भुगतान लंबे समय से अटका हुआ था। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ विजय कुमार भतपहरी ने इसकी वजह केंद्र सरकार के सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी खराबी को बताया था। खबर छपते ही विभाग ने न जाने ऎसी कौन सी जादुई छड़ी घुमाई कि सॉफ्टवेयर अब काम करने लगा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक बस्तर के ठेकेदारों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ही तमाम ठेकेदारों को उनकी बकाया राशि मिल जाएगी। ज्ञात हो कि अरबों रुपए लटके रहने के कारण बस्तर के नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बीजापुर आदि जिलों के नक्सल प्रभावित अंदरूनी गांवों में सड़क, पुल और पुलिया निर्माण के सैकड़ों कार्यों पर ग्रहण लग गया था। ठेकेदार, उनके कर्मचारी और मजदूर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे थे। पीड़ित ठेकेदारों ने ईएनसी को आवेदन देकर अपनी पीड़ा सुनाई थी। ठेका फर्म मेसर्स मोहम्मद आसिफ कंस्ट्रक्शन कांकेर, मेसर्स शिरोमणि माथुर कंस्ट्रक्शन दल्ली राजहरा, मेसर्स आरसी जैन दुर्ग, मिलेनियम बिल्डकॉन राजनांदगांव, मेसर्स एसआर सरकार पखांजुर, मेसर्स एसएस इंफ्रास्ट्रक्चर दुर्ग, मेसर्स नंदिनी कंस्ट्रक्शन राजनांदगांव आदि ने ईएनसी को आवेदन देकर भुगतान के लिए गुहार लगाई थी। इसके पहले भी कई ठेकेदार ईएनसी को आवेदन दे चुके हैं। ठेकेदारों की पीड़ा को नई दुनिया ने प्रमुखता से उजागर किया था। इसके बाद केंद्र सरकार और छग शासन के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए। सॉफ्टवेयरमें आई कथित गड़बड़ी आनन फानन में दूर कर ली गई।. अब भुगतान संबंधी प्रक्रियाएं भी पूरी की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि भुगतान भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।

वर्जन

दूर हो गई है खराबी

सॉफ्टवेयर में आई खराबी को दूर कर लिया गया है।ठेकेदारों के बकाया भुगतान के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 31 मार्च से पहले ही सभी ठेकेदारों को उनकी बकाया राशि दे दी जाएगी।

विजय कुमार भतपहरी,

      ईएनसी, लोक निर्माण विभाग, छग शासन