- तेलंगाना के भद्राद्री कोत्तागुड़म में सबसे बड़ा आत्मसमर्पण
- आईजीपी के समक्ष 86 नक्सलियों का सरेंडर
- आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली बीजापुर और सुकमा जिले के निवासी
–अर्जुन झा–
जगदलपुर इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर की धरती पर कदम रखे और उधर पड़ोस में एकसाथ 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। बस्तर संभाग से सटे पड़ोसी राज्य तेलंगाना के भद्रादी कोत्तागुंडम में नक्सलियों ने थोक में आत्म समर्पण किया है।
भद्रादी कोत्तागुंडम स्थित पुलिस हेड क्वार्टर में नक्सल ऑपरेशन के तहत मल्टी ज़ोन-1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण करने वाले 86 नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर यह कदम उठाया है।
खास बात यह है कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली बस्तर संभाग के बीजापुर व सुकमा जिले के हैं। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा प्रवास के बीच यह अब तक का सबसे बड़ा नक्सली आत्मसमर्पण है। ये लोग बड़े नक्सलियों के नाम पर अवैध वसूली व आदिवासी क्षेत्रों के विकास में बाधा डालते रहे हैं। पिछले चार महीनों में भारी संख्या में नक्सली सदस्यों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है। बहकावे में आकर ये लोग नक्सल संगठन से जुड़ गए थे। अब हिंसा के रास्ते को छोड़कर इन नक्सलियों ने समाज और विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के विचार से सरेंडर किया है। इन्हें सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी। पिछले चार महीनों के भीतर अकेले बीजापुर जिले में 66 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं और 203 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। तेलंगाना में आत्मसमर्पण करने वाले चार एसीएम सदस्यों को 1-1 लाख व बाकी 82 नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए के चेक आईजी द्वारा दिए गए। इस दौरान भद्राद्री कोट्टागुंडम जिले के एसपी रोहित राज, मुलुग जिले के एएसपी शिवम उपाध्याय और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।