जनसेवा और परोपकार के भरे हुए स्वर्गीय कमलचंद जैन का आज से 2 वर्ष पूर्व 9 अप्रैल 2023 को देहांत हो गया था l उनकी जन सेवा और परोपकार को आगे बढ़ते हुए उनके बेटे क्रांति जैन ( संचालक क्रांति मेडिकल स्टोर्स ) ने स्व. कमल चंद जैन के आज दूसरे पुण्य स्मृति मे महावीर जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर सेवा को सर्वोपरि मानते हुए अत्यधिक गर्मी को देखते हुए आने जाने वाले राहगीरो को गुप्ता चौक मे दूध का शर्बत पिलाया l
परोपकार से जुड़े क्रांति जैन पिता के प्रेरणा एवं स्मृति मे अभी तक 38 शिविर का निःशुल्क आयोजन किया जा चुका है l जिसमे निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, होमियोपैथी चिकित्सा शिविर, एलौपैथी चिकित्सा शिविर, , आंख जांच शिविर , दंत चिकित्सा शिविर , रक्त जांच शिविर , गरीबो को भोजन, निःशुल्क चश्मा वितरण, फिजिओ थेरेपी शिविर, नेचुरोथारेपी शिविर, चुम्बकीय चिकित्सा शिविर आदि कई प्रकार का जन सेवा कार्य किया जा चुका है l
आज के इस आयोजन में क्रांति जैन , प्रकाश चोपड़ा, विनोद गुणधर, पंकज छाजेड, सुमित जैन, जसराज जैन, गौतम बाफना, अक्षय छाजेड, नीलम गुणधर, निखिल लालवानी सुभाष बंठिया आदि मौजूद थे l