दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 13 घोड़ा मंदिर के पास दतेल हाथी देखा गया

0
1645

बिग ब्रेकिंग दल्ली राजहरा पहुंच गया दतेल हाथियों का जोड़ा। आज सुबह 4:30 के आसपास वार्ड नंबर 13 घोड़ा मंदिर के समीप दो दतेल हाथी को देखा गया बताया जा रहा है यह हाथी कुंजाम टोला के तरफ से आया और अभी चिखली क्षेत्र तरफ है बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई अंधेरा होने के कारण सामने से आ रहें लोगों को हाथी नहीं दिखाई दिया। सामने अचानक दिखने से लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। कुछ दिनों से आसपास के क्षेत्र में जंगली हाथियों के देखे जाने की पुष्टि हो रही है आज सुबह की घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से नागरिकों को मन में दहशत का वातावरण है।