जगदलपुर नगर निगम द्वारा शहर में लगे समस्त विज्ञापन ट्रॉली को किया गया जब्त

0
11
  • निगम द्वारा विज्ञापन ट्रॉली को हटाने का दिया था निर्देश, आदेश नहीं मानने पर की गई कार्रवाई

जगदलपुर– जगदलपुर महापौर संजय पांडे की मार्गदर्शन,नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा के निर्देश एवं राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा के नेतृत्व मे नगर पालिका निगम जगदलपुर द्वारा विगत 28 अप्रैल को शहर में लगे समस्त विज्ञापन ट्रॉली हटाने का निर्देश किया गया था। निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न चौक चौराहे पर विज्ञापन ट्राली खड़ा किया जाता है लगातार आंधी तूफान आने से सड़क पर विज्ञापन ट्रॉली गिर रहे हैं साथ ही यातायात बाधित हो रहा है, लगातार दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। निकाय क्षेत्र के अंतर्गत समस्त विज्ञापन ट्रॉली बंद करने का निर्णय निगम ने लिया है। निगम ने 24 घंटे के अंदर निकाय क्षेत्र से विज्ञापन ट्रॉली हटाने का निर्देश दिया था उसके बावजूद भी दुकानदारों द्वारा विज्ञापन ट्रॉली नहीं हटाया गया। गुरुवार को एयरपोर्ट रोड, गीदम रोड, कोर्ट चौक, दंतेश्वरी मंदिर चौक, दलपत सागर एवं धरमपूरा मार्ग में निगम द्वारा ट्रॉली होर्डिंग पर जब्ती की कार्रवाई की गई।

महापौर संजय पांडे ने कहा बिना अनुमति के विज्ञापन वाले सभी ट्रालियों को हटाने के लिए नगर निगम ने निर्देश दिया था उसके बावजूद भी नहीं हटने पर आज जब्ती की कार्रवाई की गई है। विगत दिनों आंधी तूफान आने के कारण विज्ञापन ट्रॉली सड़क पर गिर जाते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसी कारण नगर निगम ने विज्ञापन ट्राली को प्रतिबंधित किया है।

राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा नगर निगम ने शहर के सभी विज्ञापन ट्रॉलियों को बंद करने का फैसला लिया है क्योंकि बिना अनुमति के विज्ञापन लगाना अवैध है। आज के कार्रवाई के उपरांत भी दुकानदार विज्ञापन ट्रॉली शहर में लगाते हैं तो ट्रॉली को राजसात करके शक्ति से कार्रवाई की जाएगी।