भानपुरी विकासखंड बस्तर के अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्रों में पिछले साल की तरह इस सत्र भी किसानों को फिर परेशानी उठाना पड़ रहा है

0
419

भानपुरी —विकासखंड बस्तर के अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र मधौता, घोटिया, मुंडागांव ,धान खरीदी केंद्र मे पिछले साल कि तरह इस सत्र भी किसानों को फिर परेशानी उठाना पड़ रहा है ।तथा लगातार बारदाना का समस्या बनी हुई है। राइस मिल , पीडीएस दुकान से आ रहे बारदाना से धान खरीदी काम चलाया जा रहा है। जिससे केंद्र में भारी मात्रा में खराब बरदाना के कारण किसानों को धान पलटी करने में दिक्कत, हो रही है।

तथा मुंडागांव और घोटिया उपार्जन केंद्र में अन्नदाता किसानों के लिए बोरवेल पानी पीने सुविधा युक्त नही बना हुआ है। पानी के लिए तरसते नजर आ रहे हैं, धान उठाव की धीमी गति को देखकर लेमस प्रबंधक भी परेशान हैं।