राजकुमार की नये वर्ष में लग सकती है लॉटरी ! झा के निलंबित होने से पद खाली, अंडरग्राउंड कई लोग पद पाने लालायित

0
352

जगदलपुर। जिला मुख्यालय के जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर किसकी नियुक्ति होगी उसको लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। नये वर्ष में जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार कठौते ने इसकी तगड़ी लामबंदी प्रारंभ कर दिया है जिसके तहत् ऐसा लगता है कि इनकी लॉटरी लग सकती है। दूसरी तरफ अंडरग्राउंड होकर कई शिक्षक भी जिला शिक्षा अधिकारी पद हेतु लालायित हैं और पर्दे के पिछे इनके द्वारा मंत्री के चक्कर लगा रहे हैं।ज्ञात हो कि जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा किसी मामले को लेकर सस्पेंड है।