कोरोना के संक्रमण नियंत्रण व रोक थाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है

0
333

बालोद–विकास खंड गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे व खंड वि.प्र. अधिकारी के आर उर्वशा द्वारा पर्यवेक्षकों का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा लोगों की सैंपल जांच अधिक से अधिक हो जिनके लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने निर्देशित किया गया। एवम् समुदाय के लोगो को जांच हेतु प्रेरित करने पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम प्रमुख, महिला समूह, महिला कमांडो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों एवम् प्रभावशाली व्यक्तियों का भागीदारी सुनिश्चित करने व आपसी समन्वय स्थापित कर जांच शिविर आयोजन हेतु पूर्व तैयारी पर चर्चा किया गया जिनसे लोग प्रेरित होकर जांच हेतु आगे आयेंगे, आज भी लोग के मन में कोरोना के प्रति भय होने के कारण जांच कराने में कतराते हैं |

जिनके लिए जनसमुदाय की भागीदारी अति आवश्यक है कल दिनांक 5.1.2021 को COVID जांच शिविर का आयोजन ग्राम बासीन, दर्रा एवम् छेड़ीया में आयोजित की जाएगी उक्त शिविर के सफल संचालन क्रियान्वयन हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों , महिला समूहों, मितानिन, व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की गई साथ ही साथ फिल्ड स्टॉफ एवम् जांच टीम के सदस्यों को आवश्यक तैयारी कर निर्धारित समय में उपस्थित होने निर्देशित किया गया एवम् समुदाय के लोगों से अपील की गई की बचाव हेतु अनावश्यक रूप से भीड़ वाले जगहों में जाने से बचे, नियमित रुप से साबुन से हाथों की धुलाई, सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग एवं अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा दिया जावे।