दल्लीराजहरा – ड्राइविंग अपने आप में शानदार अनुभव है लेकिन जरा सी चूक यह आनंद हादसों को दावत देता है | गाड़ी चलाते समय अक्सर लोग ट्रैफिक रूल्स को कभी फॉलो नहीं करते कभी अनजाने में तो कभी जानबूझकर | आजकल सबसे ज्यादा हादसे सड़क दुर्घटना के कारण ही होते है | अभी देश कोरोना जैसी विध्वंसक महामारी से जूझ रहा है सरकार द्वारा मास्क को लेकर हमेशा से आगाह किया जा रहा है लेकिन लोगों को इसकी जरा भी परवाह नहीं है | इन्ही सब आवश्यक तथ्यों के मद्देनजर दल्लीराजहरा सीआईएसएफ ने बैनर लेकर सड़क हादसों एवं मास्क को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इन प्रमुख बिन्दुओं को लेकर रैली निकाली |
दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का सदैव प्रयोग करें
शराब पीकर वाहन न चलायें
वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें
जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाकर ही निकले
वाहन तेज गति से न चलायें