स्थानीय साहू सदन के प्रांगण में तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
264

स्थानीय साहू सदन के प्रांगण में तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री तोरणलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्यामलाल साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ एवम कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमती प्रमिला पारकर पार्षद वार्ड क्रमांक 04 नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ,श्रीमती संगीता साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 02 नगर पंचायत चिखलाकसा ,श्री मोहनलाल साहू ,श्री लैलन कुमार साहू पूर्व अध्यक्षगण तहसील साहू संघ थे।सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसील साहू संघ के अध्यक्ष श्री तोरणलाल साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया।श्रीमती सत्या साहू प्रचार सचिव जिला साहू संघ बालोद ,श्रीमती चंपा साहू कार्यकारिणी सदस्य महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ,श्रीमती राधा साहू उपाध्यक्ष ,श्री रूपलाल साहू जिला प्रतिनिधि एवम श्रीमती चम्पादेवी साहू सहसचिव महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ भी मंचस्थ थे।


श्रीमती प्रमिला पारकर, श्रीमती संगीता साहू ,श्री मोहनलाल साहू,श्री लैलन कुमार साहू,श्री श्यामलाल साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया एवम सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। तहसील साहू संघ के अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने सभी सामाजिक सदस्यों एवम नगरवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुये कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साहू सदन में ऊपरी तल पर अतिरिक्त कमरा निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है।समाज मे मृत्यु भोज को सादा ही करावें एवम वर -वधु की सगाई का पंजीयन जरूर करवायें।जिला साहू संघ बालोद द्वारा प्रस्तावित भव्य भवन निर्माण कार्य किया जाना है जिसके लिए सभी सामाजिक सदस्यों को खुले मन से समाज के नव निर्माण में बढ़चढ़ कर आर्थिक सहयोग प्रदान करने निवेदन किया एवम आगामी 31 जनवरी को बालोद के गंजपारा स्थित महादेव भवन में जिला साहू संघ बालोद द्वारा श्रद्धेय ताराचंद साहू जी की जयंती के अवसर पर कर्मचारी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन में समाज के समस्त कर्मचारियों,पदाधिकारियों व सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान करने आग्रह किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम साहू सचिव तथा आभार प्रदर्शन श्री गोविंद साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में हरख राम साहू ,किशोर साहू ,इंद्रकुमार साहू,शीतल साहू,रेखुराम साहू,राजकुमार साहू, बसन्त साहू,इंद्रजीत साहू,कपिल साहू,जीतराम साहू,जीवन साहू,,खूबलाल साहू,गजेंद्र साहू, मनाराम साहू,रमेश्वर कुमार साहू, आसकरण साहू,धनराज साहू,भोज राम साहू , नवीन, , ऋषभ,अतुल ,रामहु साहू,,देवेंद्र साहू,अनेक साहू,कमल साहू बेदूराम साहू,रवि साहू, श्रीमती वीणा साहू ,श्रीमती द्रोपती साहू,श्रीमती विमलासाहू, श्रीमती माया साहू ,श्रीमती निर्मला साहू, श्रीमती भूमिका साहू ,श्रीमती मंजू साहू ,श्रीमती नोमेश्वरी साहू,श्रीमती आशा साहू, श्रीमती राधिका साहू,श्रीमती निर्मला गोपी साहू,श्रीमती उषा साहू,श्रीमती विमला साहू,श्रीमती कुंती साहू,बुधनतीन साहू पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित थे।