दल्लीराजहरा राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवे दिन किस टीम ने बाजी मारी ! जाने आज का हाल

0
544

दल्लीराजहरा…नगर मे चल रहे ..राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवे दिन दो मैच खेला गया जहाँ पहले मैच मे रामकृष्ण आश्रम नारायणपुर की टीम ने ..एन.एफ.सी.बचेली को 02-के मुकाबले 03 गोल से करारी शिकस्त दी….नारायणपुर के खिलाड़ी पहले ही हाफ मे तेज तर्रार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक तीन गोल दागे .नारायणपुर की ओर से पहला गोल खेल के 5वे मिनट मे जर्सी नं.15 धनसिंह ने खेल के 6वे मिनिट मे जर्सी नं.08 नितेश

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

कुमार ..एंव खेल के 7वे मिनिट मे ..जर्सी नं.10 मनोज कुमार ने किया..इसके ..कुछ समय बाद बचेली के खिलाड़ियों ने बेहतर सूझबूझ व् तालमेल से फुटबॉल खेलते हुए खेल के 25 वे मिनट मे ..जर्सी.नं.07 उदय शर्मा ने पहला गोल किया वही खेल के 35 वे मिनट मे बचेली के खिलाड़ी जर्सी नं..21 प्रणव मंडावी ने दुसरा गोल कर ..हार के अंतर को कम किया .मध्यातंर के बाद दोनो ही टीम कोई भी गोल नही कर सके ..और इस तरह से ..नारायणपुर की टीम ने पहला मैच ..02 के मुकाबले 03 गोल से जीत लिया |

प्रतियोगिता का दुसरा मैच ..आर.एफ.ए. राजहरा मांईस एंव कल्याण ब्वायज भिलाई के मध्य खेला गया जहाँ पहले हाफ के खेल मे 25 वे मिनट मे .राजहरा मांईस की टीम के खिलाड़ी जर्सी नं.08 देशांत कुमार ने हैडिंग से शानदार अपनी टीम के लिए पहला गोल किया इसी तरह ..मध्यांतर तक राजहरा मांईस की टीम अपने प्रतिद्वंदी टीम से 01 गोल से आगे रही मंध्यातंर के पश्चात दोनो टीम कोई गोल नही कर सके..इस तरह राजहरा मांईस की टीम शुन्य के

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

मुकाबले एक गोल से विजयी रहेआज हुए दुसरे लीग मैच के मुख्य अतिथि श्री के.के. झा वाइस प्रेसीडेंट गोदावरी इस्पात एंड पावर लि. रायपुर उपस्थित रहे ..विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री आर सी.बेहरा..जी.एम. झरन दल्ली मांईस ..एंव नगर के सम्मानित पत्रकार श्री विजय शर्मा जी उपस्थित रहे…. जहाँ मंचस्थ सभी अतिथियों का आयोजन समिति की ओर से ..अतिथि स्वागत सत्कार किया गया..इस अवसर पर ..जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

बेहरा…सचिव श्री त्रिनाथ नायडू ..एंव संगठन सचिव गौतम बेहरा….मनोज परेरा वरिष्ठ ..खिलाड़ी.. ए.उदय कुमार ..अवधराम ….दिलिप सुखदेवे ..सहित नगर के गणमान्य जन एंव बडी संख्या मे दर्शक गण उपस्थित रहे …..स्पर्धा के छठे दिन…10 फरवरी को …दो लीग मैच खेले जायेंगे.. पहला मैच अंबिकापुर ..एंव बी.एम.वाय.चरौदा के बीच तथा दुसरा मैच बिलासपुर वर्सेस रायपुर के मध्य खेला जायेगा |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png