दल्लीराजहरा – गत रात्रि दल्ली डौंडी मार्ग पर तेज गति का कहर बरपा | पहली घटना भारत बेंज की ट्रक CG 19 BG 4761 आयरन ओर भरकर तेज गति से डौंडी की ओर से आ रही थी | चालक ट्रक को काबू नहीं कर पाया और तेज गति होने के कारण रोड संकेत को उखाड़ते हुए ट्रक पलट गया | ट्रक मालिक भानूप्रतापपुर का है ऐसा बताया जा रहा है |
और दूसरी घटना में दल्ली डौंडी मार्ग पर ही हौंडा कार रोड के किनारे लगे संकेत के पोल को उखाड़ते हुए नाले में जा पलटी (गाड़ी न CG10 AY 1375) गाड़ी बिलासपुर की बतायी जा रही है।
दोनों ही घटनाओं में रोड के किनारे लगे संकेत चिन्ह को बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हुआ है | गनीमत है कि कोई राहगीर या छोटी गाड़ी चपेट में नही आया अन्यथा इसका अंजाम बहुत भयानक हो सकता था |
भानुप्रतापपुर मार्ग के निर्माण के पश्चात से ही गाड़ियों की गति के कारण आये दिन दुर्घटनाये हो रही है। ख़ास बात यह है कि शासन द्वारा अभी सड़क सुरक्षा माह चल रहा है उसके बावजूद इस प्रकार की घटनाये घट रही है | अभी कुछ दिन पूर्व ही दल्ली में ही सड़क दुर्घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है | फिर भी शासन द्वारा इस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है |