बकावंड -विकास खंड के बकावण्ड मुख्यालय में 27 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास के द्वारा सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शा. उच्चतर मा. विद्यालय बकावण्ड के स्कूल ग्राउण्ड मे सम्पन हुआ। सभी क्षेत्रों के दुला दुल्हन उपस्थित होकर कुल 100 जोडे का सामुहिक विवाह का कार्यक्रम कराया गया। जिसमे परियोजना अधिकारी उतरा
कुमार राठिया व सुपरवाइजर इस विवाह कार्यक्रम को बेहतरीन ढंग से सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये ।उनके कार्यप्रणाली को देखकर जनपद उपाध्यक्ष रामानुजन आचार्य ने सहरानीय व बधाई दी।इस अवसर पर बस्तर विधायक व बस्तर प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, जनपद अध्यक्ष सुखदेई बघेल, और एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि ग्रामीण उपस्थित होकर विवाह समापन किया गया।