दल्ली राजहरा पुराना बाजार क्षेत्र में संदेहास्पद अवस्था में ट्रेन से कटी युवक की लाश मिली

0
5681

दल्लीराजहरा ट्रेन से कटकर युवक की मौत बिती रात ताड़ोकी से आने वाली ट्रेन की पटरी पर युवक का कटा हुवा शव देखा गया शव पर चोट के निशान दिखाई पड़ रहे हैं जिसे देखकर अंदाज लगाया जा रहा है कि युवक के साथ मारपीट की संभावना हो सकती है । युवक कुआं गोंदी का रहने वाला था, युवक का नाम दुसांत साहू उम्र 23 वर्ष बताया जा रहा है पढ़ाई पुरी होने के बाद कोचिंग कर रहा था। दो भाई बहन थे बहन की शादी हो गई थी । सूत्रों से पता चला है की युवक कल सुबह अपने नाना को फोन कर बताया है कि मुझको कुछ लोग एक रूम में बंद करके रखे हैं मारपीट कर रहे हैं और पैसे की मांग कर रहे हैं युवक, दुसांत साहू अपने नाना से ज्यादा करीब था हर बात नाना को पहले साझा करता था युवक परसों के दिन अपनी बहन के यहां संबलपुर शादी कार्ड बांटने के लिए निकला था उसके बाद कल दोपहर 2:30 बजे के बाद से उसका फोन बंद बता रहा था। मौके पर सीएसपी राजहरा एवं थाना प्रभारी उनकी टीम पहुंचकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया आगे की कार्रवाई जारी है।