कोरोना संक्रमण काल के दूसरे दौर में शहर के रमैया वार्ड से 75 व्यक्तियों को पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन द्वारा उसे कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
लेकिन, प्रशासन के इस दावे के उलट; वार्ड के वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे का कहना है कि वार्ड के आसपास के लोगों की हुई जांच में बहुत व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. अतः साफ-साफ यह कहना कि इस वार्ड से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार ही है. लेकिन, यह सत्य नही लगता.
श्री पांडे ने कहा कि आज सुबह से ही वे प्रशासन द्वारा जारी इन आंकड़ों की सच्चाई जानने का प्रयास कर रहे हैं. उनका कहना है कि लगभग 7 से 10 व्यक्ति अब तक संक्रमित पाए गए हैं लेकिन अभी भी लोगों की जांच जारी है.
वर्तमान में वार्ड के बलदेव स्टेट, दादाबाड़ी, मोती तालाब पारा सहित अन्य कुछ स्थानों में कोरोना की जांच की गई है और कल तक सही आंकड़ों की उम्मीद सामने आने की जानकारी उन्होंने दी है.