3 – 4 दिनों से नगर में जांच किट की कमी – नागेंद्र चौधरी

0
734

प्रशासन द्वारा बालोद जिला में लॉक डाउन लगा दिया गया ताकि लोग घर पर रहे एवं संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके एवं इस अवधि में ज्यादा से ज्यादा लोगो की जांच कर उनका उपचार किया जा सके। पर सरकार लॉक डाउन लगाने में तो सफल रही पर उसके उद्देश्य को पूरा करने में नही पिछले 3 4 दिनों से नगर के दोनों जांच सेंटर में एंटीजन किट की कमी होनी की बात कही जा रही है जिस कारणवश

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

लोगो का जांच नही हो पा रहा है। चिकलकसा एवं माइंस ऑफ़िस के पास स्थित दोनों ही सेंटर में एंटीजन किट की पूर्ति नही हो पा रही है जिसे लोगो को परेशान होना पड़ रहा है और जांच ना होने के कारण स्वास्थ और बिगड़ने के डर बना हुआ है। आरटीपीसीआर द्वारा किये जा रहे जांच के रिपोट भी 6 से 7 दिनों में आ रहे है। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg