वार्ड नंबर 4 भारतीय जनता पार्टी की महिला पार्षद परमिला पारकर वार्ड के युवा नेता निलेश श्रीवास्तव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका वार्ड पार्षद वार्ड मितानिन सभी द्वारा covid19 टीकाकरण का प्रचार किया जा रहा है जिसमें सभी वार्ड के 45 वर्ष से अधिक स्त्री या पुरुष को टीका लगवाना अनिवार्य है अभी वर्तमान में चिखला कसा हॉस्पिटल बीएसपी हॉस्पिटल सभी में मुफ्त में टीकाकरण किया जा रहा है आप सभी से अनुरोध टीका अवश्य लगवाएं वार्ड भ्रमण कर सभी से निवेदन कर करते हुए युवा नेता पार्षद ने अपील की इस वैश्विक महामारी से अगर बचना है तो टीका अवश्य लगवाएं पहला टीका लगने के उपरांत 42 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी dos अवश्य लेना है जब भी घर से बाहर जाएं फेस कवर अवश्य करें मार्क्स लगाएं |
उक्त प्रचार कार्य में वार्ड पार्षद परमिला पारकर, वार्ड 4 के युवा नेता निलेश श्रीवास्तव, शशि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रुकमणी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोमा जी आंगनबाड़ी सहायिका, सोनिया सिंह वार्ड मितानिन एवं भुनेश्वरी सोनवानी वार्ड मितानिन उपस्थित रहे |