जिसमे कल 24 अप्रैल को भाजपा द्वारा होने वाले धरना प्रदर्शन के संबध मे रूप रेखा तैयार की गई जिसमे किसान मोर्चा के सभी कार्यकर्ता गण अपने अपने घरों के बाहर धरना देगे और कोरोना से हाे रही मौत और अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर सरकार के नाकामी को जन जन को बातयेगी. बैठक मे प्रदेश अध्य्क्ष श्याम बिहारी जयसवाल बताया की भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने वर्चुलअ बैठक लेकर सरकार के विरोध की रणनीति तय की है..उन्होंने निर्देश दिया है कि मुख्य विपक्षी दल होने के नाते छत्तीसगढ़ की जनता के साथ इस विपरीत परिस्थिति में खड़े होने की जरूरत है..जिसको लेकर सभी जिले मे किसान मोर्चा के साथी गण अपने घरों के सामने धरने पर बैठने वाले है |
धरना प्रदर्शन के इस तय कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश मंत्री पवन साहू का कहना है कि बालोद जिले में हालत चिंताजनक है और इस समय भाजपा किसान मोर्चा को जनता के लिए अधिक से अधिक कार्य करने होंगे. जिलाअध्य्क्ष किसान मोर्चा तोमन साहू ने कहा
की आज इस संकट काल मे सभी वर्ग प्रभावित हुई है खास कर किसान वर्ग वह अपने साग सब्जी को मार्केट मे बेच नही पा रहे है रबी की फसल काटने की स्थिति मे हो गई है. इस वर्चुअल बैठक के माध्यम से उनन्हें सरकार से मांग की कि थोक सब्जी मार्केट व कृषि केंद्रों को 2 घंटे खोलने के साथ ही धान कटाई हेतु हारवेस्टर की अनुमति दिया जाये |
किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदय गण सोमेश साहू व नगेंन्द्र चौधरी ने भी लॉक डाउन मे होने वाले किसानो की समस्यो के बारे मे अपनी राय इस बैठक मे रखी गई |