सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर
पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप अपने एक दिवसीय प्रवास मे नारायणपुर पहुंचे और covid 19 के गाईड लाईन का पालन करते हुये कोविड सेंटर व वैक्सीनेशन सेंटर का निरिक्षण कर वहा की व्यवस्था से रुबरु हुये साथ ही वैक्सीन लगवाने आये लोगो से और भी लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रोत्साहित करने का आह्वान किया तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पंहुच कलेक्टर धर्मेश साहू से कोरोना संक्रमण (covid 19) से सम्बंधित विषयों को लेकर चर्चा की व ज्ञापन सौपा,जिसमे कोविड सेंटरों मे गर्भवती नर्सो की ड्यूटी न लगाया जाये,जिले मे मजदूरो के लंबित मजदूरी भुगतान यथासम्भव उप्लब्ध करवाया जाये,राशन दुकानो मे वैक्सीन की अनिवार्यता समाप्त कर ग्रामीणों को
राशन मुहैया करवाया जाये,कोविड सेंटर मे भर्ती मरीजो को समय पर भोजन व चिकित्सा सुविधा मिले व साफ सफाई सहित पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ हो,वैक्सीनेशन मे तेजी लाया जाये जैसे अन्य विषय शामिल थे साथ ही उन्होने कलेक्टर को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं और हमारी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता फ्रंटलाइनर के तौर पर हर समय आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,भाजपा नेता गौतम गोलछा, संदीप झा,जैकी कश्यप, बिट्टू अंगीरा मौजूद थे