भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री पवन साहू ने किसान हितों को ध्यान में रखते हुए खेती किसानी में उपयोग आने वाली अति आवश्यक वस्तुओं के विक्रय की अनुमति की मांग शाशन से की है। पवन साहू ने कहा छोटे छोटे किसान जो सब्जी की खेती करती है उनको अपने खेत के लिए रासायनिक दवा, बीज एवं खाद की आवश्यकता पड़ती है, पर प्रदेश में बढ़ रहे है कोरोनो के कारण लॉकडाउन बढ़ गयी है जिस कारण किसान ये सब चीज लेने में असमर्थ है। ज्ञात हो कि सख्त लॉक डाउन के कारण सभी व्यपारी प्रतिष्ठान बंद है और किसानों के उपयोग में आने वाले रासायनिक दवा, बीज एवं खाद की दुकानें एवं कृषि केंद्र भी बंद है। लॉक डाउन के कारण छोटे किसानों को पहले से ही व्यपार में घटा हो रहा है और अब समय पे दवा एवं खाद नही मिलने के कारण उनके खेतो में भी नुकसान होने का डर बना हुआ है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है।
अपनी मांग में पवन साहू ने कहा है की प्रदेश में धान की खेती पक चूकी है और आगे किसानों को हार्वेस्टर मशीन की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी अनुमति भी प्रदान किया जाए। इन सभी दुकानों को भी राशन दुकान के तर्ज पे ही कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन या फिर होम डिलीवरी की सुविधा के साथ शुरू किया जाए जिससे संक्रमण का खतरा भी ना हो या फिर प्रशासन द्वारा टीम गठित कर पंचायत के माध्यम से ये आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाए और इस पूरी प्रक्रिया में आवश्यकता पड़ने पर भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ का भी आश्वासन दिया। प्रदेश किसान मोर्चा मंत्री पवन साहू ने प्रदेश के सभी किसानों से कोरोनो टीकाकरण में पूरी तरह से भाग ले टिका लगाने का आग्रह किया है ।