नाच-गाने के साथ कोरोना से लड़ रहे पीड़ित, धरमपूरा कोविड़ सेंटर में दिखा अलग-अलग अंदाज

0
852

जगदलपुर। लक्जरी स्टार होटलों सहित अन्य सरकारी केंद्रों को कोरोना लक्षण वालों के लिए आरक्षित किया गया है ।इसी तारतम्य में आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बयाज हॉस्टल को कोविड सेंटर बनाया गया है।कई नकारात्मक खबरों के बीच अच्छी खबर भी बाहर आ रही है जिसमें मरीजों को स्वस्थ रखने के लिए दवाईयों के साथ -साथ मानसिक रूप से तरोताजा रखने के लिए उन्हें नाच-

गाने के लिए प्रेरित किया है। मरीजों द्वारा भी कोरोना बिमारियों से लड़ते हुए आनंद उत्साह से अपने को स्वस्थ रख रहें हैं। ज्ञात हो कि पूरे प्रदेश में धनाढ्यों को सुविधा उपलब्ध कराने लक्जरी होटलों को भी कोविड़ सेंटरों में तब्दील किया गया है जिसके बावजूद सरकारी केंद्रों में गरीबों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है उसकी जितनी तारीफ किया जाएं वह कम है। कोविड़ सेंटरों में नियुक्त की गई स्टाफ नर्सों की सेवा भाव भी काबिले तारीफ है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg