कोरोना की लड़ाई जीत कर इन 10 लोगों ने सेंटर को कहा अलविदा

0
441

महावीर कोविड सेंटर बालोद से आज कोरोणा की लड़ाई जीत कर 10 लोगों ने सेंटर को अलविदा कहते हुए घर की ओर कदम रखा…. इस मौके पर कोविड-सेंटर की ओर से उन्हें भाप मशीन व पौधे प्रदान किए गए |

नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, सभापति व पार्षद योगराज भारती , जैन श्री संघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन , डॉ ए. व्ही महेश्वर,, प्रदीप चोपड़ा ,मोहन नाहटा ने आज कोविड-सेंटर से जा रहे लोगों की स्वास्थ्य की उत्तम लाभ की कामना के साथ उन्हें भाप मशीन व छोटे पौधे प्रदान किए ताकि वे अपने अपने गांवों में जाकर वृक्षारोपण कर सकें |

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि पूरे देश में विकराल समस्या उत्पन्न हुई है मुझे भी कुछ दिन पूर्व कोरोनावायरस हुवा तब मैंने जाना कि यहां कितनी दिक्कत भरी है. आज स्वास्थ्य से जुड़े सभी डॉक्टर, नर्स 24 घंटे अपना सहयोग प्रदान कर रहे है |

डॉ प्रदीप जैन सहित सभी डॉक्टर भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं उन्होंने महावीर कोविड-19 सेंटर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन समाज व अन्य सभी धर्मालम्बियों द्वारा संचालित या सेंटर मानव हित में बहुत ही बेहतरीन काम को अंजाम दे रहे हैं, हमें हतोत्साहित नहीं होना है बल्कि हमें अपना सामाजिक दायित्व निभाना है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

आज कोविड-19 से जाने वालों में चंदन, पांचों देवी, चुन्नी बाई, दीपांशु, अंकुश , नेवारी कला के बंसीलाल, ललिता देशमुख जगन्नाथपुर सांकरा से सुमती देशमुख , सरोज व भूपेंद्र बालोद आदि शामिल है…

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

इस अवसर पर सेंटर के डॉ , स्टाफ ,शंभू साहू , परमेश्वर राठी, अनिल मुंदडा, त्रिशला जैन, डॉक्टर चेतना महेश्वर , सुनील जैन पार्षद, प्रभाकर जैन आनंद बाफना सहित उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

वर्तमान में हमारे समाज में, देश में बहुत ही कठिन व संकट में समय आया है, कोरोना का कहर चारों तरफ विकराल रूप ले रहा है….