- जगदलपुर के सभी 48 वार्डो में होगी वसूली, लिए जाएंगे आवेदन
जगदलपुर केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन लेने और राजस्व वसूली के लिए नगर निगम द्वारा सभी 48 वार्डों में 1 से 13 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदकों का पंजीयन किया जाएगा और शहरवासियों से समेकित कर, संपत्ति कर व अन्य करों की वसूली की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि 1 फरवरी को दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। इसके पश्चात 2 से 13 फरवरी तक शहर के शेष वार्डो में वार्ड के नजदीकी स्कूल भवन, सामुदायिक भवन व अन्य भवनों में शिविरों का आयोजन होगा। शिविर में सीएससी के माध्यम से पंजीयन किया जाएगा। साथ ही इन शिविरों में समेकित कर, संपत्ति कर व अन्य करों की वासूली भी की जाएगी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण, उपकरण वितरण, उनके उत्पादों का विपणन समर्थन एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत 18 परंपरागत व्यवसाय बढ़ई, नाव बनाने वाला, अस्त्रकार, लोहार, लौह औजार निर्माता, तालासाज, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, जूते चप्पल बनाने वाले चर्मकार, राजमिस्त्री, टोकरी एवं झाडू- चटाई एवं पैरदान बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली जाल निर्माण करने वाले इत्यादि लोगों को लाभन्वित किया जाएगा।