दंतेवाड़ा में ऑनलाइन क्लास के द्वारा नि:शुल्क योग क्लास का किया जा रहा संचालन

0
289

दंतेवाड़ा –योग अब विश्व पटल पर सबसे अहम मुद्दा के रूप में उभर कर सामने आ रहा है । जिससे योग के क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावना बन रही हैंl इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन अध्यक्ष – शैलेंद्र विशी और श्री शिव कोचिंग क्लासेज संचालक – सत्येंद्र प्रजापति छ. ग. के तत्वाधान में 60 दिवसीय नियमित नि:शुल्क ऑनलाइन योगा क्लास का संचालन किया जा रहा है। जिसमे छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में अध्यनरत PGDYS, PG YOGA , YCB के 500 से अधिक छात्र लाभान्वित हो रहें हैं |
इस क्लास के मुख्य शिक्षक सत्येंद्र प्रजापति का प्रमुख उद्देश्य यही है कि योग को सिर्फ जॉब के लिए पढ़ना नही है, बल्कि योग को आत्मसात् भी करना है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

पुरे क्लास की व्यस्था प्रमुख के रूप में छत्तीसगढ़ योग एसोसियेशन के अध्यक्ष आदरणीय शैलेंद्र विशी जी, जयंत भारती जी एवम भोजेंद्र साहू की सक्रिय भूमिका रही है।

इस ऑनलाइन कक्षा में अंजली हीरा देवांगन
जिला दंतेवाड़ा (छ. ग. ) से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वे योग विद्या को बारीकियों से समझ रहे हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg