रायपुर – कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन फिर से एक सप्ताह के लिए बढ़ाये जाने आदेश जारी किया जा रहा है । कई जिलों में इस बाबत आदेश जारी होना भी शुरू हो गया है। बिलासपुर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है, तो वहीं बलरामपुर-रामानुजगंज में 23 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावड़े ने इस बाबत आदेश जारी भी कर दिया है। कलेक्टर श्याम धावड़े ने अपने आदेश में सख्त लॉकडाउन के निर्देश जारी किये हैं।
इस दौरान कुछ दुकानों को जरूरत के मुताबिक खोलने की छूट भी होगी । कलेक्टर श्याम धावड़े के अनुसार 23 मई की रात 12 बजे तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इस दौरान पूर्व की भांति सीमाएं सील रहेगी। अस्पताल और मेडिकल दुकानों को खोलने की इजाजत होगी। और यह भी कहा जा रहा है इस दौरान थोक मंडिया, फुटकर-थोक दुकानें बंद रहेगी, लेकिन सीधे किसानों और उत्पादकों से सप्लाई की शर्तों के साथ फल, किराना, इलेक्ट्रानिक्स दुकान, सब्जियों की दुकान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुलेगी।