बस्तर पुलिस लगातार ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का भी परिचय दे रही

0
286

जगदलपुर | पुलिस लगातार ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का परिचय देती दिखाई दे जाती है आज भी बस्तर पुलिस की मानवता की तस्वीर अचानक हमारे कैमरे में कैद हो गई जब कुछ पुलिस वाले 70 वर्षीय बेहोश हुई महिला को गाड़ी में बैठाते नजर आए जानकारी ली गई तो पता चला कि धनपूंजी उड़ीसा से स्कूटी चालक मनोज नाग अपनी सास सोनामती जिनकी उम्र 70 वर्ष है|

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

उन्हें पीछे बैठा कर जगदलपुर आते समय अचानक गाड़ी से गिरकर बेहोश हो गई तभी चोवा दास गेंदले की टीम कोतवाली से पेट्रोलिंग के लिए एनएमडीसी चौक निकली थी टीम के सदस्यों ने देखा कि महिला बेहोश पड़ी है और कोई उसकी मदद के लिए नहीं आ रहा है तभी उन्होंने गाड़ी रोकी और उस महिलाओं को गाड़ी में बैठाकर महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ देर के बाद महिला की तबीयत में सुधार आया और उसे छुट्टी दे दी गई इस टीम ने अस्पताल में इलाज कराने के बाद उस महिला को घर छुड़वाया मनोज नाग और उसकी सास ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद भी किया जगदलपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा हमेशा ही ऐसे कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित करते रहते हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg