सेवा ही संगठन है, प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप जी पहुँचे बेनूर व बयानार शक्ति केंद्र

0
193

“सेवा ही संगठन हैं” भाजपा की राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के निमित नारायणपुर विधानसभा के बेनूर शक्ति केंद्र व भाजपा कोंडागांव जिला के मर्दापाल मंडल के बयानार शक्ति केंद्र के अंर्तगत ग्रामों के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर केंद्र की मोदी सरकार के सात वर्ष का सफल कार्यकाल होने पर देशवासियों को बधाई व केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताए साथ ही जरूरतमंदों मास्क, सेनिटाइजर वितरण कर एवम शतप्रतिशत टिकाकरण के लिए प्रेरित किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg