Breaking अधिकारी द्वारा महिला के साथ यौन प्रताड़ना, अपराध दर्ज पर कार्यवाही नहीं, महिला अब भी न्याय के लिए भटक रही

0
1400

छुरिया – राजनांदगाव | ज्ञात हो कि कु. सबरीन अंजूम पिता शहजाद उल्लाह खान, वार्ड न. 10 छुरिया की निवासी है जो कि पूर्व में आदिम जाति सहकारी समित बम्हनी चारभाठा कमांक 153 पुरिया में 10.7.2017 से समिति मे कम्प्यूटर और टेबल वर्क का कार्य कर रही थी जिसका वेतन सिर्फ 3000.00 रू. मासिक था कार्य के दौरान समिति प्रबंधक दिनेश सिंह ठाकुर पिता जयनारायण ठाकुर अपने मो. 8839651809 पीड़िता से अभद्र अनर्गल बाते करने लगा एवं नौकरी में रखने के बदले यौन संबंध (शारिरीक शोषण) की मांग करने लगा । मोबाईल पर लगातार गदी बाते कही जाने लगा ।

पीड़िता के मना करने पर अचानक दिनांक 5.7.2018 को पीड़िता की सेवा समाप्त कर दी गयी। इससे पीड़िता दुखी होकर दिनेश सिंह के विरूद्ध छुरिया थाना मे उसी माह 25.7. 2018 को दोपहर 3.12 बजे रिपोर्ट दर्ज हुआ जिसमें सबूत के आधार पर जो कि मोबाइल रिकार्डिंग है जिसे सबूत के लिये थाना प्रभारी को दी थी जिस पर मामला पंजीबद्ध होने के पश्चात् आरोपी पर धारा 354 व 509 के तहत मामला दर्ज किया गया परन्तु आज पर्यन्त तक आरोपी के उपर काई कार्यवाही नहीं हुई जिससे न ही पीड़िता को न्याय मिला। पीड़िता द्वारा थाने में रिकार्डेड सीडी, प्रथम सूचना रिपोर्ट और नोटिस अनुविभागीय अधिकारी दिया गया है | 

उक्त मामले को 2 वर्ष होने वाला है किन्तु पीड़िता को अभी तक न्याय नहीं मिला और वह न्याय के लिए दर दर भटक रही है और शासन से गुहार लगा रही है यदि आरोपी को इसी प्रकार छोड़ दिया गया तो कल फिर कोई और यौन प्रताड़ना की शिकार होगी |