लोकसभा सांसद कांकेर द्वारा दल्लीराजहरा कन्टेनमेंट जोन एवं मौजूदा क्वारेंटाइन सेंटर की बदहाली पर जिला कलेक्टर को शीघ्र प्रतिक्रिया देने को कहा

0
408

विषयांतर्गत लेख है, कि दल्लीराजहरा में कोविड- 19 के संक्रमण के कारण वार्ड नं. 1, 2, 5, 9 और 24 को प्रतिबंधित (सील) किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा में कन्टेंटमेंट जोन एवं मौजूदा क्वारेंटीन सेंटर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होना पाया गया है । ज्ञात हो कि अधिकांश वार्डो में गरीब तबके के लोग निवासरत् है । वार्डो को सैनेटाइज नहीं किया जा रहा है न ही आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जा रही है, और न ही वार्डो में फैली गंदगी को हटाई जा रही है, जिससे जनाआक्रोश बढ़ती जा रही है ।
अतः जनसुविधा को दृष्टिगत् रखते हुए कन्टेंटमेंट जोन एवं मौजूदा क्वारेंटीन सेंटर में आवश्यक मूलभूत सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराना चाहेंगे ।