जनसंपर्क के दूसरे दिन विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क कर लाखों रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया |
ग्राम पंचायत बिरिंगपाल में मां हिंगलाज की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की जहां ग्रामीणों द्वारा उनसे माता हिंगलाज के मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की गई जिसपर उन्होंने अतिशिध्र जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया |
ग्राम पंचायत आसना के जलनी माता मंदिर में माता के दर्शन कर कोरोना वायरस महामारी से क्षेत्र की रक्षा करने की कामना की |
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन अपने जनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन भी आज लगातार आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का दौरा किया जिसमें उन्होंने ग्राम बिरिंगपाल ,घाटपदमूर,कालीपुर,तितिरगांव,बालीकोंटा एवं आसाना ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क किया एवं ग्राम पंचायत घाटपदमूर में छात्रावास से जोगा घर तक 200 मीटर नाली निर्माण लागत 5 लाख , प्राथमिक शाला से हरिवंश घर तक 300 मीटर नाली निर्माण लागत 6.65 लाख एवं मुख्य मार्ग से कमलु दुकान तक 200 मीटर नाली निर्माण लागत 4.45 लाख इसके अलावा ग्राम पंचायत आसना के छेपडागुडा पारा के मुख्य मार्ग से बाबूलाल के घर तक सीसी रोड निर्माण लागत 7 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया |
ग्राम पंचायत बालीकोंटा में राशन दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं शासन द्वारा दी जा रही राहत सामग्री को नियमित तथा बिना किसी अनियमितता के प्रदान करने के निर्देश दिए एवं मितानिनों से भेंट कर वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में अधिक से अधिक लोगों की जांच कर संक्रमण की रोकथाम के निर्देश दिए एवं उनके कार्य की सराहना की |
अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं तथा आपके सुख दुख में लगातार सम्मिलित हूं मैं आपके लिए सदैव उपलब्ध हूं तथा जब भी आपको कोई भी परेशानी हो आप मुझसे आधी रात को भी संपर्क कर सकते हैं |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय,घाटपदमूर सरपंच लखीधर बघेल,उमेश सेठिया,तिलक यादव ,अस्ता राम,सचिव रतन कश्यप, कुमारी अनिता ,कालिपुर में सरपंच खगेश्वर गोयल,त्रीनाथ बेलसरिया,खीरमनी कश्यप तितिरगांव में खीरमनी उपेन्द्र जोशी एवं भोजराज ग्राम बालीकोंटा में फूलमती कश्यप,दलो बघेल,दयालू,खगेश्वरी,जानकी,श्रीधर बघेल एवं ग्राम पंचायत आसना में जनपद सदस्य रितु पाढी सरपंच प्रवीण देहारी,कुंज बिहारी पानीग्राही,उप सरपंच रामनाथ रोहित पानीग्राही,कुशल ठाकुर,विशाल खंबारी हरीकिशन पानीग्राही,दिनेश यादव, शैलेन्द्र जोशी, बसंती देहारी सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाय के पटेल उपस्थित रहे |