जगदलपुर – बस स्टैंड चौकी प्रभारी कान्तो पाणी और उनकी टीम की सक्रियता से 1 जुलाई को उड़ीसा के पीयूष का गुमा पर्स मिला। उड़ीसा से कांकेर जा रहे पीयूष एक फाइनेंस कंपनी में काम करते है। उनका पर्स जगदलपुर बस स्टैंड में गिर गया। इसकी सूचना उनके द्वारा चौकी प्रभारी को दी गयी। मामले को जांच में लेकर प्रभारी कान्तो पाणी ने छानबीन शुरू की। दूसरे ही दिन एक यात्री ने उक्त पर्स को मिलने की जानकारी के साथ पर्स को जमा किया। चौकी प्रभारी ने फोन कर पर्स के मालिक पीयूष को उक्त पर्स को सौप दिया। चौकी प्रभारी के इस कार्य की सभी ने सराहना की है। चौकी प्रभारी कान्तो पाणी ने जब से कार्यभार लिया है बस स्टैंड के आसपास अपराधों की संख्या में भी कमी आई है | वही चौकी प्रभारी ने कहा कि में उच्च अधिकारी और मेरी टीम के पूर्ण सहयोग से सब काम संभव हो पाता है। अभी कुछ दिनों पूर्व ही अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में कई माह से बिगड़े हाईमास्ट बल्ब को ठीक कराने से पूरे परिसर में रौशनी बिखेरने लगा समूचे परिसर में रौशनी हो जाने के कारण छोटे-मोटे फुटकर व्यवसायी सहित रात्रि पहर सवारी बस पकडऩे वाले यात्रियों को एवं बस व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी राहत मिली इसके साथ ही अपराध जगत में कमी देखने को मिल रही है |