विवाहित पुत्री की संदेहास्पद मौत की जांच को लेकर माता-पिता ने जिलाधीश से लगाई थी गुहार
बेटी को न्याय दिलाने माता कलिंदरी बाई साहू – पिता पूरनलाल साहू न्याय के लिए दर दर भटक रहे थे
बालोद – विवाहित पुत्री गामीन्ता साहू की संदेहास्पद मौत की जांच को लेकर माता-पिता न्याय के लिए दर दर भटक रहे थे इसके लिए उन्होंने जिलाधीश से भी गुहार लगाई थी | माता-पिता ने अपनी पुत्री को इंसाफ दिलाने शव जलाया नहीं बल्कि दफनाया था ताकि शव का पुनः पोस्टमार्टम किया जा सके, उन्हें पूरा संदेह है कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित कर हत्या की गई है |
घटना 20 मई की है, हॉस्पिटल से गामीन्ता साहू ड्यूटी करके घर लौटी और अचानक 3 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में ह्रदयघात को कारण बताया गया था जबकि परिजनों का मानना है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है | मृतका की मां कलेन्द्री साहू ने बताया कि उसकी बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। ड्यूटी से लौटने के बाद उससे मारपीट की गई है, जिससे बेटी की मौत हो गई। मेरी बेटी का शव देखी हूं,पैर का पायल और कान का झुमका गिरा हुआ था। परिजनों ने यह भी बताया कि गामीन्ता साहू की मौत के बाद उसका मोबाइल भी फॉर्मेट कर दिया गया था ताकि किसी को कोई जानकारी न मिले |
ग्राम भीमाटोला थाना डौंडी निवासी गामिन्ता साहू का विवाह हीरालाल साहू पिता टी कुमार साहू निवासी मुड़खुसरा थाना सुरेगाँव के साथ 2016 में हुआ था | विवाह के 3-4 माह बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे थे | यहाँ तक कि मृतिका के पति हीरालाल साहू का किसी अन्य महिला के साथ नाजायज सम्बन्ध था जिसकी जानकारी के पश्चात् सामजिक बैठक रखी गई थी और यहाँ तक कि मृतिका के पति ने भी इस बात को स्वीकार किया था और भविष्य में अवैध सम्बन्ध समाप्त करने का वचन भी दिया था किन्तु उसके बाद भी मृतिका के पति नहीं बदले और मृतिका के साथ मारपीट लगातार जारी रहा |