भिलाई – हर पिता को यह उम्मीद होती है कि उसका बेटा हमेशा अच्छे और नेक रास्ते पर चले और अपने पिता से भी आगे बढ़े लेकिन बेटा ही पिता पर बोझ बन जाये तो क्या होगा ऐसा ही एक मामला भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है | प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता बसंत चौहान 60
और बेटा कोमल चौहान 30 के बीच आये दिन विवाद होता रहता था जिसकी मुख्य वजह बेटे द्वारा कोई काम ना करना और मुफ्त की रोटियां तोड़ना और आवारागर्दी करना | रोज रोज के इस विवाद से तंग पिता ने सिलसिला ही ख़त्म कर दिया | मंगलवार की सुबह जब उसका बेटा
सोया हुआ था पिता ने हथोड़ी और लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे उसका बेटा खून से लथपथ पड़े उसकी मौत हो गई और पिता बेटे की जान लेकर वहीँ बैठा रहा | जब अन्य परिजन पत्नी, बेटा देखे कि ये दोनों कहाँ है जब घर के अन्दर गए तो नजारा देखकर
सन्न रह गए | रोने और शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए | परिजनों और पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पुलिस पहुँच आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया |