पानी की सप्लाई निरंतर जारी रखने के लिए रखें विशेष तैयारी : आयुक्त मंडावी

0
34
  • टरबाइन मोटर के विकल्प के रूप में नई अनुपयोगी मोटर को जोड़ने के दिए निर्देश

जगदलपुर नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने मंगलवार को शहर के पावर हाउस स्थित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

आयुक्त हरेश मंडावी मंगलवार को सुबह अचानक फिल्टर प्लांट पहुंच गए। आयुक्त ने प्लांट की पूरी व्यवस्थाओं को देखा। पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने टरबाइन मोटर के विकल्प के रूप में नई अनुपयोगी मोटर को मेन कनेक्शन से जोड़ने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा आगामी ग्रीष्म ऋतु को लेकर निगम की सारी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मुस्तैद होकर काम करें। गर्मी के दिनों में शहर के लोगों को पेयजल के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। इसके लिए अभी से तैयारी सुनिश्चित कर ले। शहर के जल अभाव वाले क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई की विशेष कार्य योजना बनाकर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की हिदायत आयुक्त ने दी। उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई निरंतर बनाए रखने विशेषरूप से फोकस करें और सारी तैयारी रखें। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अजीत कुमार तिग्गा, उप अभियंता संजीव करण, स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।