घसिया समाज एवं कलार समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक भवन हेतु जमीन मिलने पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया

0
60

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के प्रयासों से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कल घासी/घसिया समाज एवं कलार समाज समेत 14 समाजों को कल प्रदान की है सामाजिक भवन हेतु भूमि पट्टा

घासी/घसिया समाज एवं कलार समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से सौजन्य भेंट कर सामाजिक भवन हेतु भूमि उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जो खुद एक किसान पुत्र हैं सामाजिक संगठनों एवं सामाजिक व्यवस्था के महत्व को समझते हैं इसलिए वे पूरे प्रदेश विभिन्न सामाजिक संगठनों को सामाजिक भवन हेतु भूमि एवं धन राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं जिसके परिपालन में कल 14 समाजों को भूमि पट्टा उपलब्ध कराया गया है

इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों ने कहा की प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश तथा विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के अथक प्रयासों से उनके सामाजिक भवनों के लिए जो भूमि प्रदान की गई है इसके लिए पूरा समाज माननीय मुख्यमंत्री जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हैं

इस अवसर पर घासी/घसिया समाज से अशोक नायक,गौरनाथ नाग, दामोदर कुमार, हेमंत नायक, नितिन सोनी,शत्रुघन डोंगरे,पंचु सोनी, गजेन्द्र सोनी,विलास सेंद्रे एवं कलार समाज से करिया सिंह दिवान,गदाधर प्रसाद वैध,सत्यवान पाण्डे, दिलिप सिंह नेताम, फूलसिंह नेताम, गोवर्धन सिन्हा समेत समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे