शास.उमा विद्यालय भगतसिंह में ईको – क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण कर निस्वार्थ भाव से श्रमदान किया

0
502

जगदलपुर । शास.उ.मा.वि.भगतसिंह में ईको – क्लब द्वारा गमलो में पौधे लगाये गये तथा बगीचे में साफ – सफाई की गई एवं वर्मीकमपोस्ट खाद डाला गया , पौधों में बीमारी से बचाव हेतु कीटनाशक का छिड़काव किया गया । ये सारे कार्य प्राचार्य विनिता बेंजामिन के मार्गदर्शन में किये जा रहे है । ईको – क्लब प्रभारी अंजू रावटे ने बताया कि आगे बच्चों द्वारा विज्ञान मॉडल लो – कास्ट ( कम खर्च ) में तैयार करना , विज्ञान के प्रति जागरूकता कैम्पेन चलाना , बच्चों में बागवानी के प्रति रूचि एवं जागरूकता लाने हेतु

विविध कार्यक्रम किये जाने हैं । विद्यार्थियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रोत्साहित करने हेतु प्रमाण – पत्र एवं पुरस्कार भी दिया जायेगा । क्लब सदस्य भारती नामदेव , गीता मूर्ति , रोशनी सिंधे तथा इको – क्लब के विद्यार्थी पूरे जोश के साथ शाला परिसर को बेहतरीन बनाने हेतु दृढ़ संकल्प है । भूतपूर्व विद्यार्थी भी इस अभियान से जुड़े हुए हैं तथा संपूर्ण शाला परिवार व्याख्याता , शिक्षक एवं विद्यार्थी अपना आर्थिक सहयोग एवं श्रमदान निस्वार्थ भाव से पूरे समर्पण के साथ प्रदान कर रहे हैं , जिससे शाला का काया – कल्प हो रहा है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg