विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित सहयोगी स्टाफ के 95 पदों पर मिली स्वीकृती
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के प्रयासों से जिला अस्पताल जो पहले 100 बिस्तर का था उसे उन्नयन कर 200 बिस्तर का करने के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है |
जिला अस्पताल बस्तर जो की महारानी अस्पताल के नाम से भी जाना जाता है बढ़ते हुए चिकित्सा दबाव एवं जनसुविधा को देखते हुए राज्य सरकार ने इस अस्पताल का उन्नयन कर 100 बिस्तर से 200 बिस्तर का कर दिया गया है और इस हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित सहयोगी चिकित्सा स्टाफ के 95 पदों पर नियुक्ति हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जारी आदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों में मेडिकल, सर्जरी,स्त्री रोग विशेषज्ञ,दंत चिकित्सक,मनोरोग विशेषज्ञ,नाक गला विशेषज्ञ,निशेचेतन विशेषज्ञ,अस्थि रोग विशेषज्ञ, पैथालॉजी, रेडियोलॉजिस्ट सहित सहयोगी स्टाफ नर्स, आया, वार्ड वाय के 95 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है |
विदित हो की पूर्ववती भाजपा सरकार द्वारा जिला अस्पताल ( महारानी अस्पताल ) को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था जिससे शहर में चिकित्सा सुविधा ना होने से काफी रोष था कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पहले प्रवास पर ही विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार के द्वारा महारानी अस्पताल को पुनः आरंभ करने का निवेदन किया गया था जिसपर संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा महारानी अस्पताल को पुनः सर्वसुविधायुक्त बनाने के निर्देश दिए गए थे और रिकॉर्ड समय में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण किया गया था जिसे अब उन्नयन कर 200 बिस्तर का कर दिया गया है |
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार ,मछुआ बोर्ड चैयरमैन एम.आर. निषाद, महापौर सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू, शहर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य सहित कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की बस्तर अंचल को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने से स्वास्थय सुविधाओं का विस्तार होने से यहां के लोगों को गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी |