राजनांदगांव – नाबालिग बच्ची को पुलिस जवान ने अपनी हवस का शिकार बनाया और जान से मारने का भी प्रयास किया गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना राजनांदगांव जिले के छुईखदान की है | घर पर खाना बनाने वाली महिला की नाबालिग बेटी को पुलिस जवान ने अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसी नाबालिग बच्ची को जलाकर जान से मारने का प्रयास करने का भी आरोप लगा है।
छुईखदान थाने में पदस्थ आरोपी एएसआई नरेन्द्र गहिने द्वारा लंबे समय से नाबालिग का शरीरिक शोषण किए जा रहा था । खुद पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर अपने साथ किये गये दुराचार की शिकायत दर्ज कराने पर 14 अगस्त उसकी करतूत थाने तक पहुंची । पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जीसी पति ने मामले की पुष्टि की। मामले की शिकायत के बाद अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए। पुलिस ने आरोपी एएसआई नरेन्द्र गहिने को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । आरोपी के खिलाफ भादंवि की विभिन्न धाराओं के अलावा पाक्सो की धाराएं भी लगायी गयी है ।



