बनेगा पटेल समाज का भवन

0
54
  • विधायक लखेश्वर बघेल ने ग्राम धनपुर में किया भूमिपूजन


जगदलपुर. बस्तर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने ग्राम धनपुर में पटेल समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण और सीसी रोड का भूमिपूजन किया.
बघेल के गांव पहुंचने पर ग्राम प्रमुखों ने उनका भव्य स्वागत किया. गांव के प्रवेश द्वार से करीब एक किलोमीटर तक ग्रामीण बाजे गाजे के साथ जगह – जगह स्वागत करते हुए उन्हें मंच तक ले गए. विधायक श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण मद से धनपुर में पंचायत भवन से भागवत के घर तक 200 मीटर लंबी प्रस्तावित सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विकास कार्य थम गए थे. दो साल तक सारे कार्य अवरुद्ध रहे. अब छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण मद से हमने काम को निरंतर जारी रखकर विकास के क्षेत्र में काफ़ी अग्रसर हो चुके हैं. विभिन्न समुदायों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर आगमन के दौरान पट्टा वितरण कर समाज प्रमुखों को भवन निर्माण हेतु करोड़ों की सौगात दी थी. बस्तर विधायक ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी है तेंदूपत्ता संग्राहकों की भी आय बढ़ाकर चार हजार रूपए प्रति मानक बोरा किया है. धान की दर 26 सौ रूपये प्रति क्विंटल की गई है. हमने घर घर पानी पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त किया है. राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों गिल्ली डंडा, खो खो, कबड्डी, कुर्सी दौड़ आदि का आयोजन कर प्रतिभाओं को आगे लाने की अच्छी पहल की गई है. युवाओ में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने हमारी सरकार द्वारा ब्लॉक के गांवों में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. खिलाड़ियों में काफ़ी उत्साह देखने मिल रहा है. अब ग्रामीण युवा भी खेलों के जरिए आगे बढ़कर गांव, जिला, माता पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन कर सकेंगे. श्री बघेल ने कहा कि उनका हमेशा यही प्रयास रहता है कि क्षेत्र को विकास का नया आयाम दूं. ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग कार्ययोजना बनाकर गांवों की उन्नति हेतु निरंतर काम किया जा रहा है. कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप, जनपद सदस्य प्रतिमा भारती, सरपंच उर्मिला कश्यप, राजू बघेल, गोविंद राम, नरसिंह कश्यप, सन्मति, हेमलाल पटेल, चमरू पटेल, कपिल पटेल, लखीराम, गोपाल कश्यप, कपूर बेसरा, कमल, नरपति, नीलम कश्यप, हेमकुमार, बंटू, धनुरजय भारती एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता तथा ग्रामवासी उपस्थित थे.