प्रार्थिया को लगभग 18 अलग-अलग मोबाईल नंबरो से काॅल करके, करता था परेशान फरार आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामलें दर्ज आरोपी को पुलिस टीम द्वारा बिलासपुर से किया गया गिरफ्तार जप्त संपत्ति- एक मोबाईल, आई फोन-7 नाम आरोपी-ः करन पटेल पिता मनोज पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम करपावण्ड,थाना करपावण्ड जगदलपुर जिला- बस्तर
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में इंस्टाग्राम में फोटो भेजकर, बदनाम करने की धमकी देने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 08 जुलाई 2022 के कुम्हारपारा श्यामाप्रसाद वार्ड जगदलपुर में करन पटेल के द्वारा प्रार्थिया को फोन से बदनाम करने की धमकी देकर इस्टांग्राम में दोस्तो एवं परिवार वाले को फोटो भेजकर बदनाम तथा मानसिक रूप से परेशान करने की प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में (धारा 509-ख भादवि0) का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
अनुसंधानः- –
प्रकरण में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था। जिस दौरान आरोपी करन पटेल को बिलासपुर में छुपे होने की जानकारी प्राप्त हुआ। जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपी करन पटेल के कब्जे से एक आई फोन-7 मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी ने प्रार्थीया को 06 माह पूर्व से लगभग 18 अलग-अलग मोबाईल नंबरो से प्रार्थिया को परेशान करता था और दिनांक 08.07.2022 को इंस्टाग्राम में दोनो का साथ में फोटो परिवार वाले एवं दोस्तो को भेजना स्वीकार किया। अपराध स्वीकार करने पर आरोपी करन पटेल को गिरफ्तार किया जाकर, माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – एमन साहू उपनिरी. – संजय वट्टी सहा.उपनिरी. – इंदु शर्मा, मीना यादव प्र.आर. – घासीराम चंदेल आरक्षक – नकुल नरेटी