बालोद जिला फुटबाल संघ की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

0
592

बालोद- जिला फुटबॉल संघ की बैठक बीएसपी रेस्ट हाउस में आयोजित की गई जिसमें जिला फुटबाल संघ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ सर्व समिति से बालोद जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष के रूप में सौरभ लूनिया एवम उपाध्यक्ष मनोज दुबे (पिंटू) सचिव त्रिनाथ नायडू सहसचिव रविकांत नायडू कोषाध्यक्ष दिलीप थापा को निर्वाचित किया गया कार्यकारिणी सदस्य

दिलराज बहादुर दीपक शर्मा खिलावन गोरे मिलेश्वर ठाकुर नितेश नामदेव शत्रुघन यादव मोहन यादव बीनाकेश्वर राव शुभम शर्मा रवि निर्मलकर टेंशन यादव गजेंद्र निर्मलकर गजेंद्र ठाकुर आदित्य चौधरी साथ ही जिला फुटबॉल संगठन के 6 टीमों के अध्यक्ष एवं सचिव सहित उपस्थित थेl