व्यापारी साथियों के द्वारा स्व दिनेश मिरानिया जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर सभी व्यापारी आतंकवाद का विरोध किए इस अवसर पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सुथार जी ने कहा कि आज हम अपने व्यापारी साथी दिनेश मिरानीया जी को खोया है आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता और निर्दोष लोगों को शिकार बनाते है ऐसे आतंकवाद के घटनाओं को रोक लगाने के लिए एक बार आर पार की लड़ाई की जरूरत है।
हम सभी आतंकवाद का विरोध कर सभी शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है व्यापारी संघ के संरक्षक पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा कि ऐसे घटनाओं से देश का हर व्यक्ति स्तंभ है आज हमने अपने व्यापारी साथी को खोया है दिनेश जी हमेशा कुसुमकसा के लिए समर्पित रहकर जनसेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहे आज हम उनको नमन करते हुए ऐसे आतंकवादी घटनाओं को पुरजोर विरोध करते है इस श्रद्धांजलि सभा में कवर लाल जी कुचेरिया मनीष जैन वीरेंद्र सिन्हा देवराज जैन दिनेश जैन मोती कुचेरिया मोनू गुप्ता कोमल धुर्वे संतोष जैन कमलकांत साहू गोपाल डडसेना पुष्पजीत बैंस अहमद खान शमशेर खान नसीम खान डाक्टर भूपेंद्र मिश्रा प्रेमचंद जैन गौरीशंकर साहू नितिन जैन मुरली जेठवानी सेवक जेठवानी विनोद सोनी मनीष जेठवानी सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे